40 वर्ष के युवक ने फांसी लगाई
पीथमपुर( से लक्ष्मीनारायण पवार की रिपोर्ट)
पीथमपुर धनंड थाना बेटमा में किसी बाहर के ऑटो ड्राइवर ने आम के पेड़ के ऊपर लटक कर फांसी लगाई। बेटमा थाने पर पता करने पर ज्ञात हुआ
पीथमपुर निवासी संस्कार वैली के निवासी मुकेश सोनू उम्र 40 वर्ष नामक व्यक्ति ने बेटमा क्षेत्र के धन्नड में अपना फोर व्हीलर खड़ा कर, फासी लगा ली।
बेटमा पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना जारी है ।