लक्ष्मीनारायण पवार की रिपोर्ट ब्यूरो चीफ धार

पीथमपुर हाउसिंग बोर्ड स्थित ओम श्री एडवांस एकेडमी हाई स्कूल मैं आज दोनों महापुरुषों की जयंती धूमधाम से मनाई गई। बच्चों ने नाटक के द्वारा चरखा चलाया। जिसमें गांधी जी का प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम से कार्यक्रम की शुरुआत हुई । गांधीजी के जीवन पर छोटे छोटे नाटक प्रस्तुत किए गए। जिसके द्वारा बच्चों ने प्लास्टिक के द्वारा बनाई गई वस्तुओं का प्रयोग ना किया जाए वह हमारे जीवन के लिए हानिकारक है और यह संकल्प लिया कि कागज और कपड़े के द्वारा बने बैग का ही उपयोग करेंगे कई बच्चे गांधी जी बनकर कोई शास्त्री जी बनकर आया। जिसमें स्कूल के शिक्षिकाओं ने भी सहयोग दिया विद्या वागादरे ,संगीता उपाध्याय, विद्या गॉड, नीलू पांडे, रानू पाटीदार ,सुशीला पवार, लीना मालवीय, रिंकी श्रीवास्तव ,भारती मुकाती ,आराधना तिवारी मोनिका सिंह ,उपस्थित थी
विद्यालय की प्राचार्य शिवानी कविदीप द्विवेदी ने आभार माना।