सागौर के नजदीक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर रोड़ पर सड़क दुर्घटना में सागौर के एक युवक की दर्दनाक मौत , 3 घायल

लक्ष्मीनारायण पवार धार जिला ब्यूरो चीफ

सागौर के नजदीक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर रोड़ पर सड़क दुर्घटना में सागौर के एक युवक की दर्दनाक मौत , 3 घायल
पीथमपुर लक्ष्मी नारायण पवार की रिपोर्ट
  पीथमपुर   सागौर के नजदीक ऑटो टेस्टिंग ट्रेक के पास बन रहे स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क के लिए नए बने फोरलेन मार्ग पर रविवार को दोपहर लगभग सवा दो बजे एक इण्डिका कार असंतुलित होकर खम्बे से टकराकर सड़क पर पलटी खा गई परिणामस्वरूप कार सवार एक 18 साल के युवक हर्ष पिता नारायण रघुवंशी निवासी सागौर की सिर में गंभीर चौट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई । जबकि अंकित पिता कमल रघुवंशी ,शुभम पिता संतोष रघुवंशी एवं हर्ष पिता महेश रघुवंशी तीनों की उम्र लगभग 18 से 20 के बीच बताई गई हैं जिन्हें घायल अवस्था में उपचार हेतु नीजि अस्पताल भेजा गया हैं । सागौर थाने के पुलिस अधिकारी के के चौहान ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँचकर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया जबकि मृतक के शव को पीएम  के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया ।
पीएम के बाद हुआ अंतिम संस्कार :: सागौर में रविवार को हुई दुर्घटना में 18 साल के युवक की दर्दनाक मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था पोस्टमार्टम के बाद देर शाम को युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया ।

,

About laxminarayanpanwar

View all posts by laxminarayanpanwar →

Leave a Reply