
पीथमपुर से लक्ष्मीनारायण पवार की रिपोर्ट
पीथमपुर नगर पालिका द्वारा शुद्ध जल जनता को सप्लाई किया जा रहा है जिसकी लोगों ने प्रशंसा की है।
जगह-जगह जलधारा कंपनी द्वारा पेटीएम की मशीनें लगाई गई हैं जिससे लोग पीने का पानी भर रहे हैं।
जलधारा कंपनी द्वारा जहां कार्ड बनाने पर ₹5 में 10 लीटर पानी शुद्ध मिल रहा है। वही नगद पैसे से ₹5 में 7 लीटर एवं ₹1 में 1 लीटर पानी शुद्ध मिल रहा है।
लेकिन कुछ जागरूक युवाओं ने वार्ड क्रमांक 6 डॉक्टर कॉलोनी में मंदिर में लगे एटीएम पर वीडियो बनाया जिसमें एक रुपए में 650 मिलीलीटर पानी ही मिल रहा है।
जिसकी शिकायत युवाओं ने मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव कविता द्विवेदी से वीडियो सहित की।
श्रीमती द्विवेदी ने जलधारा के अधिकारी कमल किशोर मोदी से बात की ।उन्हें वीडियो भेजा तो उन्होंने वीडियो देखकर बताया कि हां मशीन में कुछ सेटिंग खराब हो गई है, उसको मैं तत्काल सुधार करवाता हूं। श्री मोदी ने तुरंत थी एक्शन लेते हुए जलधारा मशीन सुधारने के लिए तत्काल कार्यवाही चालू कर 2 घंटे के अंदर एटीएम सुधारने का आश्वासन दिया।