पीतमपुर कांग्रेसमें गांधी जयंती पर पदयात्रा की

पीथमपुर कांग्रेस ने गांधी जयंती पर पदयात्रा की
पीथमपुर( लक्ष्मीनारायण पवार की रिपोर्ट )
पीथमपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पिंटू जायसवाल के नेतृत्व में महात्मा गांधी जी के 150 वे जन्मदिवस पर आज बुधवार को पदयात्रा निकाली। सुबह करीब 10 बजे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी शिवाजी पार्क से शुरू होकर पीथमपुर आयशर चौराहे तक, पद यात्रा का आयोजन किया गया। सभी काग्रेंस कार्यकर्ता गाँधी टोपी पहनकर, एक गाड़ी के साथ जिस पर राम धुन बज रही थी उसके साथ गाते हुए ताली बजाते हुए चल रहे थे, सभी अनुशासन में कतार में चल रहे थे। प्रमुख रूप से कांग्रेस के सभी संगठनों के पदाधिकारियों शामिल थे ।प्रमुख रूप से डॉ एस आर गोयल ,गजानन पथरिया ,रमेश मिश्रा, हीरामणि सिंह, अकरम कुरैशी, दिलीप थोराट, विनोद पवार, आशिक पटेल, अमजद मनसूर पटेल ,अयूब पटेल, महेश पथरिया, जीवन जीनावा, विकास लोखंडे, आदि सभी सफेद गणवेश में पद यात्रा में भाग लिया ।
आज से चौराहे पर पद यात्रा का समापन हुआ ।सभा को संबोधित करते हुए पिंटू जायसवाल ने कहा हमें गांधी के पद चिन्हों पर चलना है ,न ,कि गोडसे के । यह देश गांधी के विचारों का देश है। उन्होंने शास्त्री जी को भी याद किया। शास्त्री जी एवं गांधी जी को याद करते हुए नारे भी लगाए। भारत माता की जय के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

,

About laxminarayanpanwar

View all posts by laxminarayanpanwar →

Leave a Reply