कुलपति और अपर कलेक्टर को बताया समस्या समस्या हल नहीं हुआ तो करेंगे उग्र आंदोलन

धार जिला ब्यूरो चीफ डीजी न्यूज़

कुलपति और अपर कलेक्टर को बताई समस्याएं। समस्याएं हल नहीं हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन
लक्ष्मीनारायण पवार की रिपोर्ट
डॉ.बी.आर.अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्विद्यालय अम्बेडकर नगर महू में शोधार्थियों द्वारा अपनी मुख्य मांग को लेकर प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल पर बैठे आज तीन दिन हो चुके है ।मगर आज तक शासन प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं आया है ।इस आंदोलन में 6 विद्यार्थियों की तबीयत बिगड़ी। भीम सेना संचालक संजय सोलंकी डॉ हेमंत हिरोले ,मोहन राव वाकोडे, विशाल करोसिया , रोशनी गोडाले, कृष्णा जी, लखन राठौर, सुनील परमार , भीम सेना ओर जयेश के कार्यकर्ता पहुंचे। कुलपति एवं इंदौर अपर कलेक्टर कैलाश वानखेड़े को समस्याओं से अवगत कराया। छात्र छात्राओ को दिलासा दिलाया की समस्याओं के समाधान के लिए जो भी उचित होगा प्रयास करेंगे । वही छात्र नेताओं ने कहा अगर सुनवाही नहीं हुई तो भीम सेना भीम आर्मी ओर जयेश के संगठन मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे।

,

About laxminarayanpanwar

View all posts by laxminarayanpanwar →

1 thought on “कुलपति और अपर कलेक्टर को बताया समस्या समस्या हल नहीं हुआ तो करेंगे उग्र आंदोलन

Leave a Reply