
फायर ब्रिगेड पुलिस द्वारा शासकीय विद्यालय में फायर प्रदर्शन कर आग पर काबू पाने की जानकारी दी
पीतमपुर लक्ष्मीनारायण पवार की रिपोर्ट)
नगर के सेक्टर नंबर 3 के वार्ड नंबर 28 में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय बगदून में गुरुवार को पुलिस फायर ब्रिगेड के हेड कांस्टेबल हेमराज बघेल, प्रधान आरक्षक अशोक कुमार सोनी, एवं फायर ब्रिगेड स्टेशन प्रभारी सुमेर सिंह मेडा के निर्देशन पर विद्यालय मैं आग लगने या अन्य दुर्घटनाओ से कैसे बचा जाए, विशेष तौर पर आग पर कैसे काबू पाया जाए। इस विषय में स्टेशन प्रभारी मेडा द्वारा विशेष रुप से बच्चों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई एवं विभिन्न प्रकार के यंत्रों को दिखा कर उनके बारे में बताया। आग पर काबू पाने का प्रदर्शन भी बच्चों ने देखा। फायर ब्रिगेड टीम का विद्यालय के बच्चों ने ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया। बाल कैबिनेट के सदस्य एवं बच्चों ने कहा कि विद्यालय में ऐसे आयोजन होते रहने से हमें आत्मरक्षा करने के उपाय सीखने को मिलते हैं जो जीवन पर्यंत हमारे काम आती है। हमें आग पर काबू पाने की महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। इस अवसर पर विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती सुशीला अलावा, सुश्री विद्या बोरासी उपस्थित थी,साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक नारायण शास्त्री ने बच्चों को बताया कि पुलिस फायर ब्रिगेड के जवान किस प्रकार कार्य करते है, और पूरे 24 घंटे हमेशा तैयार रहते हुए समाज की सेवा करते हैं।


