
ओम श्री एडवांस एकेडमी में दीपावली पर्व मनाया
पीथमपुर लक्ष्मीनारायण पवार की रिपोर्ट
पीथमपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थितओम श्री एडवांस एकेडमी हाई स्कूल मे आज दीपावली पर्व मनाया गया ।दीपावली जिसे हम हर्ष उल्लास से द्वीप जलाकर मनाते हैं, इस त्यौहार का महत्व होता है, बुराई पर अच्छाई की जीत ।इन सब बातों के महत्व को समझाते हुए , प्राचार्य शिवानी द्विवेदी एवं विद्यालय की शिक्षिकाओं ने विद्यालय के बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए,बच्चों ने मिट्टी के दीपक बनाएं, और उन्हें सजाए, कई प्रकार के तोरण बनाए , तोरण बनाते समय विशेष रुप से यह ध्यान रखा गया कि वह वेस्ट मटेरियल से बनाए जाए, ताकि बच्चे रीयूज का भी महत्व समझे ।कई प्रकार की रंगोली बनाई। जिसमें हर एक रंगोली का महत्व था, जैसे पानी बचाओ, प्राकृतिक बचाओ, श्री राम सीता की महत्व को ध्यान रखते हुए यहां के छोटे-छोटे बच्चे उनका उनका स्वरूप बनकर आए थे। श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहां जाता है ,कैसे उन्होंने अपने 14 साल को वनवास में हर कार्य को किया। उनकी छोटी-छोटी रचना के आधार पर बच्चों द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य शिवानी दिवेदी जी ने बच्चों को समझाइश दी कि आतिशबाजी करते समय पर्यावरण का ध्यान दें। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव कविता द्विवेदी उपस्थित थी। बच्चों को इको फ्रेंडली दीपावली बनाने का मैसेज दिया। कार्यक्रम प्रमुख रूप से विद्या गौर ,रानू पाटीदार, आराधना तिवारी , विद्या जी, संगीता उपाध्याय, ज्योति सोंधिया, भारती मुकाती, मोनिका सिंह, नीलू पांडे ,सुशीला पवार ,रिंकी श्रीवास्तव ,लीना मालवीय, आदि शिक्षिकाएं उपस्थित थी।
जानकारी विद्यालय की रानू पाटीदार ने दी।