नगर पालिका द्वारा दीपावली पर चलाया सफाई अभियान

नगर पालिका द्वारा दीपावली पर चलाया सफाई अभियान
पीथमपुर( लक्ष्मीनारायण पवार की रिपोर्ट)
पीथमपुर नगर पालिका सीएमओ गजेंद्र सिंह बघेल के निर्देशन में जोन प्रभारी राजेंद्र राठौर की देखरेख में नगर पालिका द्वारा विशेष रुप से सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें नगर में 24 घंटे सफाई की जा रही है ट्रैक्टर ट्राली से जगह-जगह कचरा भरा जा रहा है।
सफाई दरोगा राकेश गोयरे अपनी टीम के साथ के साथ सफाई अभियान चलाया गया ।इसमें सफाई कर्मी शक्ति रेवाल, जितेंद्र गोसर ,शुभम रेवाल, सहित कई दल सफाई अभियान में लगे हुए हैं। सफाई दरोगा राकेश गोरी ने बतलाया कि सफाई पर पूरा ध्यान दिया जाएगा ।

,

About laxminarayanpanwar

View all posts by laxminarayanpanwar →

Leave a Reply