
भव्य मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन
पीथमपुर( लक्ष्मीनारायण पवार की रिपोर्ट)
पीथमपुर प्राचीन बोकनेश्वर महादेव मंदिर का भव्य रूप देने के लिए आज शुक्रवार को 6000 स्क्वायर फीट पर भव्य मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन पूजन किया गया ।बोकनेश्वर सेवा समिति एवं पीथमपुर नगर पालिका क्षेत्र के आसपास ग्राम के 14 ग्रामों के प्रबुद्ध लोगों ने धनतेरस के पावन पर्व पर आज विधि विधान से पूजन कर भूमि पूजन किया । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय वैष्णव ,शिवराम पटेल ,अमृत दरबार, देवेंद्र पटेल, प्रकाश धाकड़ ,कृपाराम मुकाती सुभाष जायसवाल ,जगदीश सेन, कृष्णा पंडित, हेम सिंह रघुवंशी, बने सिंह जावरा, राजेश अगाल, सत्यनारायण असोलिया, सहित आदि भक्तजन उपस्थित थे।