
ग्राहकों के इंतजार में सजे बाजार
पीथमपुर लक्ष्मीनारायण पवार की रिपोर्ट
औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में दुकानदारों ने अपनी दुकाने सजा रखी है। पूरा बाजार गुलजार दिख रहा है। दुकानों के सामान मैं कई तरह के फैंसी आकर्षक सभी प्रकार का सामान लाकर दुकाने सजाई गई हैं । पीथमपुर के सर्विस रोड तक दुकानों के सामान जमा रखा है । अब उन्हें उन्हें धनतेरस की खरीददारो का इंतजार है।
धार जिला ब्यूरो चीफ लक्ष्मीनारायण पवार