शिवपुरी के भावखेड़ी में दो बच्चों की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजलि
पीथमपुर( धार लक्ष्मीनारायण पवार की रिपोर्ट)
गांधी जयंती पर शाम 7 बजे आईशर चौराहा’ पीथमपुर से अम्बेडकर गॉर्डन’ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पीथमपुर तक प्रदेश के शिवपुरी के भावखेड़ी ग्राम में हुए वाल्मीकि समाज के दो मासूमो की हत्या के विरोध ‘ एवं मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से पीथमपुर में म.प्र.महावाल्मीकि संगठन के साथ भीमसेना(ऑर्मी),जय जयस संगठन, मातोश्री रमाबाई संगठन, संत रविदास संगठन ओर बलाई महासभा ने एकसाथ मिलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए केंडल मार्च निकाला ।
जिसमे मुख्य रूप से डॉ. हेमंत हिरोले , रूपेश नन्याने, मनोज निम्बालकर , सुरेंद्र ढोके,अविनाश सोनवाने,नीलेश हाडे,संजय चावरे,सोनू खरे,पाटिल जी, राजीव मेहरा,दिनेश जामरे,विवेक बाली, गोविंद चौधरी,दिलीप चौहान , सचिन शिन्दे सहित संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का समापन डॉ. अम्बेडकर गॉर्डन पर हुआ ।आभार जितेंद्र पारोतिया ने माना।