श्री एकेडमी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई

पीथमपुर से लक्ष्मी नारायण पवार की रिपोर्ट
श्री एकेडमी कोदरिया में भारत वर्ष को एकसूत्र में पिरोनेवाले ,लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। डायरेक्टर राजेश पाटीदार, प्राचार्य श्रीमती हेमलता पाटीदार ,समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों ने सरदार पटेल के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।प्राचार्या हेमलता पाटीदार ने सरदार भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चो को एकजुट होकर काम करने के साथ लौहपुरुष के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन मे सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया ।संस्थान के डायरेक्टर राजेश पाटीदार ने सरदार पटेल की विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण के बारे में जानकारी दी व फ़िल्म के माध्यम से प्रतिमा को कम समय मे कैसे तैयार किया गया उस प्रक्रिया को विद्यार्थियों को बताया। कविताओ के माध्यम से संचालन शिक्षक हरीश सोडानी ने किया ।आभार विजेंद्र सिंह ने माना ।