
आरएसएस द्वारा विश्वास नगर में निकला पथ संचलन।
पीथमपुर( लक्ष्मी नारायण पवार)
विश्वास नगर मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयादशमी पर्व मनाने का आरंभ महाराणा प्रताप बस्ती विश्वास नगर से पथ संचलन निकालकर किया। जिसमें कुल 94 स्वयंसेवकों की उपस्थिति हुई। धार जिला के सह जिला बौद्धिक प्रमुख प्रेम जी चौधरी का बौद्धिक हुआ। तत्पश्चात शस्त्र पूजन के पश्चात पथ संचलन प्रारंभ हुआ । जो विश्वास नगर की बस्ती के कई मोहल्लों से होकर शहीद प्रशांत शर्मा उद्यान पर समापन हुआ।


