महापौर श्रीमती मालती राय के मुख्य आतिथ्य में रानी दुलैया स्मृृति
आयुर्वेदिक महाविद्यालय का बिदाई समारोह सम्पन्न हुआ।
बरखेड़ीकला रातीबड़ स्थित रानी दुलैया स्मृति आयुर्वेदिक
महाविद्यालय के आडिटोरियम में आयोजित बिदाई समारोह का महापौर
श्रीमती मालती राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर -रु39याुभारंभ किया। महापौर श्रीमती
मालती राय ने आयुर्वेद काॅलेज के महत्व पर प्रका-रु39या डालते हुए
विद्यार्थियों से आयुर्वेद के माध्यम से नागरिकों की सेवा करने का
आव्हान किया।
इस अवसर पर आर.डी.मेमोरियल ग्रुप आॅफ इन्स्टीटियूट््स के
चेयरमेन श्री हेमन्त सिंह चैहान सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक, विद्यार्थी
एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
