महिदपुर में लगातार तीन दिनों से भारी मुसला धार बारिश हो रही है इसी से निचली बस्तियों में घुटनो घुटनो तक पानी भरा गया है जिससे लोगो को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है महिदपुर की बेरजाली में निचली बस्तियों एवं घरों में पानी भरा गया और पास ही में किला और महिदपुर के बीच में नदी का पानी आ जाने से किले का सहर जाने का संपर्क टूट गया और वहा के लोगो से जानने की कोशिश की तो वहा के निवासियों ने अपनी समस्या बताई और वहा के ईंट भट्टे भी पानी में जलमग्न हो गए महिदपुर का छोटा पुल के नीचे इस्तित गार्डन भी जलमग्न हो गया एवं पुराना छोटा पुल के काफी ऊपर पानी बह रहा हे एवं नए बड़े पुल के कम से कम 10 फुट नीचे नदी का पानी बह रहा हे नगर के महिला बच्चे बड़े अपनो के साथ सेकडो की संख्या में नदी के बड़े पुल पर नदी पुर को देखने आ रहे हे jtv के संवाददाता ने वहा मौजूद लोगो से जानने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि चारो तरफ के रास्ते ज्यादा पानी आने से बंद हो गए हे और सभी अपने घरों पर रहने को मजबूर हे हमे मालूम हुआ की नदी के बड़े पुल पर बहुत अधिक पानी बह रहा है और नदी पुर जा रही हे तो हम सब अपने फेमेली को लेकर नदी देखने आए हे
महिदपुर से उज्जैन जिला ब्यूरो चीफ डी जी न्यूज संवाददाता राज कछवाय की खास खबर