एंकर: महिदपुर शहर को नगर पालिका द्वारा मुक्ति रथ की सौगात दी गई है। जिससे अब शहर में निकलने वाली अंतिम यात्रा में लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पडेगा। 20 लाख की लागत से बने इस मुक्ति रथ का जल्द ही शुभारंभ किया जाएगा।
विओ: कोरोना काल के बाद से ही शहर में लोगों द्वारा मुक्ति रथ की मांग की जा रही थी। अंतिम यात्रा निकालने में महिदपुर शहर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पडता था। साथ ही पैदल चलकर अंतिम यात्रा निकाली जाती थी। ऐसे में नगर पालिका के पार्षदों द्वारा परिषद में मुक्ति रथ को लेकर प्रस्ताव पास किया गया। सीएमओ चन्द्रशेखर सोनिस ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रस्ताव पास होने के बाद नगर पालिका द्वारा करीब 20 लाख रूपए की लागत से मुक्ति रथ बनवाया गया है। महिदपुर नगर की सीमा में इस मुक्तिरथ का उपयोग किया जाएगा। साथ ही अंतिम यात्रा में भी इससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।
बाईट: चन्द्रशेखर सोनिस, सीएमओ, नपा महिदपुर
महिदपुर से उज्जैन जिला ब्यूरो डी जी न्यूज संवाददाता राज कछवाय की खास खबर