सगरामजी कसनाजी बदाजी पढ़ियार परिवार द्वारा मालगढ़ गांव की जोधपुरियों की ढाणी में विद्यमान काले-गोरे बड़लीवाले भेरुजी के दिव्य दरबार में
दिनांक 23-04-23 के शुभ दिन विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया है जिसमें डीसा के सुप्रसिद्ध गणपतजी माली एवम कविता पवार-राजस्थानी मधुर स्वर में सुंदर-अतिसुन्दर भजन प्रस्तुत करेंगे ! दूसरे दिन पढियार परिवार प्रांगण से डीजे के संग भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। फिर नौ बजे होम हवन यज्ञ शुरू होगा और ग्यारह बजे से पढ़ियार परिवार की ओर से सर्व श्रद्धालुओं को सामूहिक भोजन ग्रहण करने का हार्दिक निमंत्रण दिया गया है। बनासकांठा जिले के डीसा तहसिल के मालगढ़ गांव में लगभग डेढ़ सौ साल पहले मंडोर (जोधपुर) से आए सगरामजी कसानाजी बदाजी पढियार परिवार ने गांव के एक धोरे पर काले-गोरे बड़लीवाले भेरूजी की स्थापना की थी ! पढ़ियार परिवार द्वारा हाल ही में यहां एक भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण किया गया है। बड़लीवाले भेरूजी का दर्शन-मन्नत परिपूर्ण करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालुजन आते हैं। यहां तेरस दर्शन की महिमा विशेष मानी जाती है। भेरूजी को गाँव का रक्षक माना जाता है। वे मूक को वाणी प्रदान करते है। वे असाध्य रोगों को मिटाते है और विश्वास के अनुसार असंभव कार्य को संभव बना देते हैं ! होली नजदीक आते ही…बड़ली वाला भेरू थारो कालो डोरो बोन्दू हो… मारवाड़ी लोग लोकप्रिय फाग गाते है… तो आइए हम सब भय से मुक्त हों और किसी भी भक्त के विपत्ति निवारक तमसदेव उग्रदेव भैरव दादा की पूजा करके निर्भय जीवन व्यतीत करें। ..
!! वीर मारो बड़लीवालो !!
