
मन्दसौर से ब्यूरो चीफ
मंगल देव राठौर की खास रिपोर्ट
मो +918305357955
सुनो मेरे गरीब भाई तुम,
मेरी एक- एक बात सुनो तुम|
तुम्हारे नाम का लेकर चन्दा,
वाह -वाही का करते है नाच नंगा|
दाल रोटी में तुमको उलझकर ,
ये करते है सब करोड़ों का धंधा|
दो रोटी का टुकड़ा देकर तुमको,
इनको लेनी है बस सेल्फी चार|
तुम्हारे सम्मान की उड़ा धज्जियां,
इन्हे पाना दौलत और प्रतिष्ठा अपार|
तुम्हारा लाल पढ़ आगे न बढ़ जाए,
इसलिए लगे है रोटी में तुम्हें उलझाए|
इनके तुम छलावा में ना आना,
भले तुम नुन और भात खाना|
पर अपने बेटा और बेटी को तुम,
शिक्षा से कभी न वंचित करना|
तुम मजदूर हो ना पढ़ पाए तो क्या,
अपने बच्चों को तुम शिक्षित करना|
हालात तुम्हारे भी बदल जायेंगे,
तुम्हारे बच्चें तुम्हारा स्वाभिमान कहलाएंगे|
सीमा सरू दर्शीनी
छत्तीसगढ़