
ब्यूरो चीफ
मंगल देव राठौर की खास रिपोर्ट
समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण केन्द्र, सीआरसी गोरखपुर द्वारा जिला प्रशासन बलिया एवं सामाजिक उत्थान समिति,बलिया के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय दिव्यांगजन आकलन /प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन बलिया के हनुमानगंज ब्लॉक किया। जिसमे 400 से ज्यादा दिव्यांगजन एवं उनके अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार ने बताया कि इस शिविर में सीआरसी के विशेषज्ञों की एक टीम जिसमें श्री रवि कुमार, श्री नीरज मधुकर, श्री राजेश कुमार, श्री राजेश कुमार यादव, श्री नागेंद्र पांडे एवं श्री मंजेश कुमार ने अलग-अलग दिव्यांगता के दिव्यांगजनों का आकलन किया तथा लगभग 200 दिव्यांग जनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए चिन्हित कर उनको प्रमाण पत्र दिया गया। बता दें प्रमाण पत्र और जांच रिपोर्ट के आधार पर चिन्हित दिव्यांगजनों को बाद में सहायक उपकरण जिसमें टी एल एम किट, ट्राई साइकिल तथा ब्लाइंड लोगों के उपकरण वितरित किए जाएंगे। सीआरसी गोरखपुर द्वारा इस प्रकार के कैंप का आयोजन उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में किया जा रहा है।सीआरसी गोरखपुर तथा राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु ने कार्यक्रम की सफलता पर शुभकामना व्यक्त की।