विवाहिता ने पति पर महिला उत्पीड़न का लगाया आरोप ।

 

सीतापुर,

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूपपुर निवासिनी शालू पुत्री टीकाराम ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि उनके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज देकर हिंदू रीति रिवाज से उसकी शादी बीते 10 वर्ष पहले ग्राम भगवानपुर निवासी सुरेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय राम कुमार के साथ की थी । पीड़िता का आरोप है । कि उसका पति सीतापुर में श्याम नाथ मंदिर के आगे स्थित शराब के ठेके पर नौकरी करता है । जिससे वह साम को प्रति दिन शराब के नशे में धुत होकर घर आता है । पीड़िता जब इस बात का विरोध करती है । तो वह जमकर मारने पीटने के साथ जान से मार देने की धमकी देता रहता है । घटना करीब 8 मांह पहले की है । आरोपी शराब के नशे में धुत होकर घर आया । और प्रीता को गंदी गंदी गालियां देते हुए जमकर मारने पीटने लगा । पीड़िता के विरोध करने पर उसेने घर से निकाल दिया । तब से पीड़िता अपने मायके में है । पीड़िता ने कई बार सशुराल जाने का प्रयास किया । लेकिन आरोपी बराबर जान से मार डालने की धमकी देता रहा । और स्वयं परिवार न्यायालय सीतापुर में विदाई का वाद दायर कर दिया है । जिससे पीड़िता तारीख पेशी पर दौड़ दौड़ कर काफी परेशान हो रही हैं । इस लिए पीड़ित महिला ने यहां के प्रभारी निरीक्षक को मांमले का शिकायती पत्र देकर आरोपी पति के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।

यूपी के सीतापुर से श्रवण कुमार मिश्र की रिपोर्ट ।

,

Leave a Reply