हरियाणा: दिवाली पर नई सरकार, सादे समारोह में आज मनोहर लाल और दुष्यंत चौटाला लेंगे शपथ

ख़बर सुनें 

खास बातें

-65 वर्षीय मनोहर लाल आज दिवाली के पर्व पर दूसरी बार और हरियाणा के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे
-जजपा सुप्रीमो दुष्यंत चौटाला भी बतौर उप मुख्यमंत्री शपथ लेंगे
-शपथ ग्रहण समारोह चंडीगढ़ स्थित राज भवन में आयोजित किया जाएगा
-राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य उन्हें पद की गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे65 वर्षीय मनोहर लाल आज दिवाली के पर्व पर दूसरी बार और हरियाणा के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं। उनके साथ जजपा सुप्रीमो दुष्यंत चौटाला भी बतौर उप मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। शनिवार को विधायक दल की बैठक में मनोहर लाल को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। उसके बाद मनोहर लाल और दुष्यंत चौटाला ने मिलकर राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को सरकार बनाने का प्रस्ताव सौंपा, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। इसी दौरान मनोहर लाल ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा भी सौंपा।

,

About Ruchi sharma mathura

View all posts by Ruchi sharma mathura →

Leave a Reply