- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वायुसेना का पहला राफेल लेने पहुंचे हैं फ्रांस
- दशहरे के मौके पर वहीं करेंगे शस्त्र पूजन फिर भरेंगे राफेल में उड़ान
- करीब 59 हजार करोड़ रुपये में हुआ था 36 लड़ाकू विमानों का सौदा
- अगले साल आएगी पहली खेप, 2022 तक आ जाएंगे सभी 36 विमान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यानी मंगलवार को पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के साथ बैठक करेंगे और बोर्डोक्स में वह पहला राफेल जेट विमान प्राप्त करेंगे। बोर्डोक्स में ही वह दशहरे के मौके पर शस्त्र पूजा करेंगे और राफेल में उड़ान भरेंगे।