भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी इंदौर से पुष्यमित्र भार्गव होंगे महापौर प्रत्याशी और रतलाम से प्रह्लाद पटेल, ग्वालियर सीट पर सस्पेंस बरकरार।







ग्वालियर में तोमर के सुझाए नाम पर सिंधिया सहमत नहीं
इधर, ग्वालियर के दिग्गज नेताओं के बीच सहमति बनाने में भाजपा को देर रात तक मंथन करना पड़ा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने माया सिंह का नाम बढ़ाया लेकिन उम्र का दायरा पार होने और ओबीसी होने के कारण बाकी को मंजूर नहीं था, वहीं केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा रखे गए नाम पर सिंधिया सहमत नहीं थे। अंततः भाजपा पार्षद रही हेमलता भदौरिया के नाम पर विचार किया गया। हेमलता पार्षद रही हैं और उनके पति भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रहे हैं। ग्वालियर से कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार क्षत्रिय है। फिलहाल अंतिम दौर में हेमलता और सुमन दोनों के नाम हैं।