महापौर श्रीमती मालती राय पिछड़ा दलित विकास महासंघ के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में हुई सम्मिलित

भोपाल,
महापौर श्रीमती मालती राय पिछड़ा दलित विकास महासंघ भोपाल के जिला कार्यकर्ता में सम्मिलित हुई। सुभाष यादव भवन (समन्वय भवन) में रविवार को आयोजित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती मालती राय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पिछड़ा दलित वर्ग के उत्थान के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थितजन को दी। महापौर श्रीमती राय ने कहा कि पिछड़ा दलित वर्ग के विकास एवं उत्थान के लिए हम सभी को मिलकर हर संभव प्रयास करना होगा तभी इसके सार्थक परिणाम प्राप्त होंगे। महापौर श्रीमती राय ने सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं भी प्रेषित की। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, गोविन्दपुरा क्षेत्र की विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, वार्ड क्र. 62 के पार्षद श्री राजेश चौकसे सहित अनेक जनप्रतिनिधि, महासंघ के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply