भोपाल शहर को स्वच्छता में 01 बनाने हेतु सभी आपसी समन्वय के साथ सक्रिय सहयोग करें महापौर श्रीमती मालती राय ने जोन क्रमांक 20 एवं 19 के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए कर्मचारियों को दिये निर्देश, रहवासियों व व्यवसायियों का किया आव्हान

भोपाल,
महापौर श्रीमती मालती राय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में भोपाल शहर को नंबर 01 बनाने हेतु शहर की साफ-सफाई व्यवस्था की निरंतर माॅनीटरिंग की जा रही है साथ ही आम नागरिकों व व्यवसायियों से भी सफाई व्यवस्था संबंधी सभी कार्यों का फीडबैक भी लिया जा रहा है और भोपाल शहर को देश का सबसे स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने का आव्हान भी किया जा रहा है। इसी तारतम्य में महापौर श्रीमती राय ने शुक्रवार को प्रातः जोन क्रमांक 20 एवं सायंकाल में जोन क्रमांक 19 के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई, डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण, पृथक्कीकरण आदि का अवलोकन किया साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में स्थित नालों, सुलभ जनसुविधा केन्द्रों का भी निरीक्षण किया। महापौर श्रीमती राय ने साफ-सफाई व्यवस्था एवं डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण कार्य को शत प्रतिशत क्षेत्रों में बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए साथ ही निगमकर्मियों को निर्देशति किया कि वह रहवासी/व्यवसायियों के साथ बेहतर समन्वय और संवाद कर स्वच्छता बनाये रखने हेतु प्रेरित करें। महापौर श्रीमती राय ने विभिन्न क्षेत्रों के रहवासियों व व्यवसायियों से स्वच्छता संवाद किया और निगम की स्वच्छता गतिविधियों में सक्रिय सहयोग देकर अपने शहर को स्वच्छता में नंबर 01 बनाने का आव्हान किया। महापौर श्रीमती राय ने नालों की बेहतर सफाई एवं सुलभ जनसुविधा केन्द्रों में उच्चस्तरीय साफ-सफाई व्यवस्था के साथ ही बेहतर से बेहतर जनसुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
महापौर श्रीमती मालती राय ने प्रातः ऋषि विलास कालोनी, अब्बास नगर झुग्गी बस्ती, एयरोसिटी, गांधी नगर, झूलेलाल मार्केट, सुमित विहार, निर्मल इंक्लेब, जैन नगर, विठ्ठल नगर तथा सायंकाल में आम्र विहार, कान्हा कुंज, मीनाखेड़ी, बैरागढ़ चिचली आदि क्षेत्रों की रहवासी बस्तियों, बाजारों, सुलभ जनसुविधा केन्द्रों एवं नालों आदि का निरीक्षण किया और साफ-सफाई, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, स्पाॅट फाईन आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की साथ ही स्थानीय रहवासी, व्यवसायियों से भी स्वच्छता संवाद किया।


महापौर श्रीमती राय ने रहवासी एवं बाजार क्षेत्रों में प्रातः एवं दोपहर बाद व्यापक रूप से साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा जोन के समस्त सफाई मित्रों के दल बनाकर एक वार्ड के समस्त क्षेत्रों की सफाई कराने,शत प्रतिशत क्षेत्रों से डोर-टू-डोर कचरा एकत्र करने की व्यवस्था और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने, नालों की साफ-सफाई पौंकलेन मशीनों से कराने और पानी के बहाव को निर्बाध एवं व्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने सुलभ/सामुदायिक जनसुविधा केन्द्रों में उच्चस्तरीय साफ-सफाई व्यवस्था एवं बेहतर जनसुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। महापौर श्रीमती राय ने निगम कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे रहवासियों व व्यवसायियों से निरंतर स्वच्छता संवाद करें और आपसी समन्वय से स्वच्छता संबंधी कार्यों एवं गतिविधियों को और अधिक बेहतर ढंग से संपादित करें।
महापौर श्रीमती राय ने जोन क्रमांक 20 एवं 19 के विभिन्न क्षेत्रों में व्यवसायियों एवं रहवासियों से स्वच्छता संवाद करते हुए कचरा पृथक-पृथक रखने और पृथक-पृथक ही कचरा एकत्र करने वाले को देने की समझाइश दी साथ ही दुकानदारों से पालीथीन, सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री के स्थान पर कपड़े के थैले व स्टील आदि के बर्तनों का उपयोग करने को कहा। महापौर श्रीमती राय ने रहवासियों व व्यवसायियों से अपील की कि निगम द्वारा संचालित स्वच्छता की गतिविधियों में सक्रिय रूप से सहयोग करें व स्वयं भी स्वच्छता बनाये रखें एवं अन्य लोगों को भी स्वच्छता हेतु प्रेरित करें और अपने शहर को स्वच्छता में नंबर 01 तथा प्लास्टिक मुक्त शहर बनायें।

,

Leave a Reply