भोपाल,
महापौर श्रीमती मालती राय ने पूर्व महापौर एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्री आलोक शर्मा की उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 10 एवं 11 में होने वाले सड़क डामरीकरण कार्य हेतु भूमिपूजन किया। केम्ब्रिज स्कूल शहीद गेट के पास मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्रीमती राय ने लगभग 01 करोड़ रूपये की लागत से उक्त क्षेत्रों की सड़को के डामरीकरण कार्य हेतु भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य श्री मनोज राठौर, वार्ड क्रमांक 10 की पार्षद श्रीमती सरोज असेरी, पूर्व पार्षद श्री महेश मकवाना, मंडल अध्यक्ष श्री राकेश कुकरेजा सहित अनेक नागरिकगण उपस्थित थे।