आकृति ग्रीन कालोनी में मनाया हरियाली
तीज महोत्सव
महापौर श्रीमती मालती राय के मुख्य आतिथ्य में बावड़िया कलां
स्थित आकृति ग्रीन कालोनी में हरियाली तीज महोत्सव ह-ुनवजर्याोउल्लास
के साथ मनाया गया।
महापौर श्रीमती मालती राय के मुख्य आतिथ्य में -रु39यानिवार को वार्ड
क्र. 82 के अंतर्गत बावड़िया कलां स्थित आकृति ग्रीन कालोनी में
हरियाली महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। महापौर श्रीमती राय की
उपस्थिति में आकृति ग्रीन कालोनी की महिला सदस्यों द्वारा हरियाली तीज
महोत्सव ह-ुनवजर्याो उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम स्थल पर लगाये
गये स्टालों का भी महापौर श्रीमती राय ने अवलोकन किया। महापौर
श्रीमती राय ने इस अवसर पर उपस्थितजन, आयोजक मंडल को बधाई एवं
-रु39याुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर महापौर परि-ुनवजयाद के सदस्य श्री रविन्द्र यति
आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा बड़ी संख्या में आकृति
ग्रीन कालोनी के रहवासी उपस्थित थे।