महापौर श्रीमती मालती राय ने त्रिलंगा में किया पुलिया निर्माण हेतु भूमिपूजन

महापौर श्रीमती मालती राय ने त्रिलंगा में
किया पुलिया निर्माण हेतु भूमिपूजन
लगभग 12 लाख रुपये की लागत से निर्मित की जाएगी पुलिया
भोपाल, 21 अगस्त 2023
महापौर श्रीमती मालती राय ने त्रिलंगा क्षेत्र में पुलिया निर्माण
कार्य हेतु विधिवत भूमिपूजन किया। उक्त पुलिया का निर्माण लगभग
12 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है।
महापौर श्रीमती मालती राय ने सोमवार को वार्ड क्र. 51 के
अंतर्गत त्रिलंगा स्थित फार्चयून ब्राईट कालोनी में लगभग 12
लाख रुपये की लागत से होने वाली पुलिया के निर्माण हेतु विधिवत
भूमिपूजन किया। महापौर श्रीमती राय ने इस अवसर पर कहा कि पुलिया के
निर्माण से नागरिकों को आवागमन में सुगमता होगी और पानी का
बहाव भी सुव्यवस्थित होगा। भूमिपूजन अवसर पर पूर्व विधायक श्री
ध्रुव नारायण सिंह, पा-ुनवजर्याद एवं जोन अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता रघुवं-रु39याी,
सांसद प्रतिनिधि श्री भगवत सिंह रघुवं-रु39याी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय
नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply