महापौर श्रीमती मालती राय को निगम आयुक्त श्री फ्रैंक नोबल

नवकरणीय ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए निगम
अं-रु39या हेतु बैंक आॅफ महारा-ुनवजयट्र ने सौंपा 88

करोड़ रुपये की ऋण रा-िरु39या का चेक

महापौर श्रीमती मालती राय को निगम आयुक्त श्री फ्रैंक नोबल

ए की

उपस्थिति में बैंक आॅफ महारा-ुनवजयट्र के अधिकारियों ने

सौंपा चेक

नगर निगम द्वारा विद्युत देयकों के वित्तीय भार को कम करने के
दृ-िुनवजयटगम निगम के जल-रु39याोधन संयंत्रों व अन्य कार्यालयों पर सोर ऊर्जा
संयंत्रों की स्थापना के साथ ही नीमच के समीप 21 मेगावाट सौर
ऊर्जा एवं 15 मेगावाट पवन ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना की जा रही है।
इन परियोजनाओं में निगम अं-रु39या की रा-िरु39या की व्यवस्था हेतु बैंक
आॅफ महारा-ुनवजयट्र ने 88 करोड़ रुपये का ऋण नगर निगम भोपाल के पक्ष
में स्वीकृत किया है। ऋण रा-िरु39या का चेक मंगलवार को बैंक आॅफ
महारा-ुनवजयट्र के अधिकारियों ने महापौर श्रीमती मालती राय को निगम
आयुक्त श्री फ्रैंक नोबल ए. की उपस्थिति में सौंपा। इस अवसर पर अपर
आयुक्त श्री गुणवंत सेवतकर व श्री पवन कुमार सिंह सहित निगम के अन्य
अधिकारी व बैंक आॅफ महारा-ुनवजयट्र के अधिकारी मौजूद थे।
नगर निगम भोपाल द्वारा नवकरणीय ऊर्जा परियोजना लगाने के दृ-िुनवजयटगत
नीमच के समीप रामपुरा तहसील में 21 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र एवं 15
मेगावाट पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं साथ ही निगम के
भवनों पर भी लगभग 20 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र
स्थापित किए जा रहे है। इन सभी परियोजनाओं पर लगभग 250 करोड़
रुपये की लागत अनुमानित है इसमें से निगम का अं-रु39या 88 करोड़ रुपये
है। निगम द्वारा अपना अं-रु39या प्रदाय करने हेतु 15 व-ुनवजर्या की अवधि के लिए
बैंक आॅफ महारा-ुनवजयट्र से 88 करोड़ रुपये का ऋण लिया है। उक्त ऋण
रा-िरु39या के चेक आई.एस.बी.टी स्थित महापौर कार्यालय में महापौर
श्रीमती मालती राय को निगम आयुक्त श्री फ्रैंक नोबल ए. की उपस्थिति
में बैंक आॅफ महारा-ुनवजयट्र के अधिकारियों द्वारा 88 करोड़ रुपये की
रा-िरु39या का चेक प्रदाय किया गया।
नगर निगम द्वारा आगामी 25 व-ुनवजर्याों के लिए पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा
परियोजनाओं को स्वीकृत किया गया जिसके तहत आगामी 25 व-ुनवजर्याों तक
संबंधित कम्पनियों द्वारा समान दर से बिजली उपलब्ध कराई जाएगी, चाहे

बिजली की दरे कितनी भी ब-सजय़ जाए। वर्तमान बिजली दर के आधार पर
प्रतिव-ुनवजर्या नगर निगम भोपाल को 14.1 करोड़ रुपये की बचत होगी और
बचत का यह आकड़ा प्रतिव-ुनवजर्या अनुसार ब-सजय़ता चला जाएगा।

Leave a Reply