विधायक श्रीमती कृृष्णा गौर ने महापौर परिषद के सदस्य श्री जीतेन्द्र शुक्ला की उपस्थिति में किया सम्पवेल का लोकार्पण व सड़क निर्माण हेतु भूमिपूजन

भोपाल
विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने महापौर परिषद के सदस्य श्री जीतेन्द्र शुक्ला की उपस्थिति में 9बी साकेत नगर में निर्मित सम्पवेल का स्विच आॅन कर लोकार्पण किया साथ ही 9बी साकेत नगर से बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय एवं 9बी साकेत नगर से सागर पब्लिक स्कूल तक सड़कों के सीमेंट कांक्रीटीकरण कार्य हेतु भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जोन अध्यक्ष श्रीमती शीला पाटीदार, पार्षद श्रीमती अर्चना परमार व श्री प्रताप बारे के अलावा श्री धर्मेन्द्र परिहार, श्री प्रवीण पाठक, श्री मोहन पाटीदार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे।

, ,

Leave a Reply