अजय डोडियार संवाददाता |उज्जैन. शहर में राह चलते लोगों से मोबाइल झपटने की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। माधवनगर और नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में यह घटनाएं ज्यादा हो रही हैं। कई मामलों में तो फरियादी थाने में शिकायत तक नहीं करते हैं। ऐसे ही श्रीविशाला क्षेत्र में सड़क पर टहल रहे वृद्ध का मोबाइल बाइक सवार दो बदमाश झपट ले गए। हालांकि रात में ही वृद्ध द्वारा माधवनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई, पुलिस मौके पर भी आई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा। ऐसे में उक्त वृद्ध द्वारा ही क्षेत्र में स्थित प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज पुलिस को उपलब्ध करवाए हैं।
मामला 26 अक्टूबर का है। ऋषिनगर निवासी 70 वर्षीय रामचंद्र चौधरी सड़क पर टहल रहे थे। मोबाइल उनके हाथ में था। रात 11.30 बजे के करीब जब वे लोटस शोरूम के सामने से गुजर रहे थे, तभी एक बाइक पर दो बदमाश पीछे से आए और चौधरी का मोबाइल झपटकर पेट्रोल पंप की तरफ भाग गए। चौधरी ने बदमाशों के पीछे दौड़ भी लगाई, लेकिन वे रफूचक्कर हो गए। वारदात का सीसीटीवी फुटेज चौधरी ने ही पुलिस को उपलब्ध करवाया है। ऐसे में पुलिस का दावा है कि वे जल्द ही बदमाशों को पकड़ लेंगे।