
भोपाल। मप्र मीना समाज सेवा संगठन की प्रदेश स्तरीय मासिक बैठक (माह मई 22) संगठन के प्रांतीय कार्यालय मीना भवन हमीदिया रोड बाल विहार भोपाल में आगामी रविवार 29 मई 2022 को आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह मीना करेंगे। संगठन के प्रदेश संगठन महामंत्री एड. संतोष मीना ने बताया कि रविवार को सुबह 11 से आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश में अगले माह होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनावों में मीना समाज को प्रतिनिधित्व के संदर्भ में विचार विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा समाज के छात्रावास निर्माण की प्रगति और ई-लाइब्रेरी के संचालन आदि से संबंधित विषयों के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष की सहमति से अन्य मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। प्रदेश संगठन महामंत्री ने कहा कि इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठन के सभी 30 जिलों के जिला अध्यक्ष, सभी संभागीय अध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष और ग्राम समितियोें के अध्यक्षों के अलावा प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे। संगठन के संगठन के प्रदेश प्रचार मंत्री भैयालाल मारण ने सभी प्रदेश, संभाग, जिला और तहसील स्तरीय पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों से इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है, ताकि आगामी राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों को लेकर महत्वपूर्ण विचार साझा किए जा सकें।
———–