
भोपाल । साईं नाथ की नगरी शिर्डी में आयोजित सोशल मिडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन में मध्यप्रदेश की टीम का हुआ विशॆष सम्मान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री किशोरभाई भंडारीजी जी ने मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष एन. पी अग्रवाल, मध्यप्रदेश महासचिव सतीश सिंह सिकरवार द्वारा प्रदेश व देश में संगठन का जो विस्तार किया उसकी प्रशंसा करते हुये प्रशस्तिपत्र व चांदी के सिक्के देकर सम्मानित किया है। वहीं प्रदेश सचिव के पद पर सुनील दुबे को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया प्रदेश में नये पदों पर संगठन के विस्तार को लेकर हर्ष व्यक्त करते हुये कहा की अब वो दिन दूर नहीं जब देश के कोने कोने में सोशल मीडिया फाउंडेशन की सक्रिय भूमिका होगी। उन्होंने कहा जो भी सक्रिय मेंबर किसी कारण बस कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए उनका भी बाबा की नगरी से सम्मान पहुंचे।



प्रदेश पदाधिकारीयों का सम्मान होने पर ,जिला अध्यक्ष अनिल सिंह, जिला महासचिव आशीष जी, मोइन खान, विकास सेन, सुरेंद्र मिश्रा, नंदकिशोर यादव, मोहम्मद मुनीर, पंकज अग्निहोत्री, इमरान अली, मनोहर लाल, अवधेश चंद्रवंशी, रूपेश, अरविंद शर्मा, राजीव रोहेर, प्रसाद इंगले, शेखर दुबे, नलिन गाला, मनोज जी, कैलाश गुप्ता,नरेंद्र गहलोत, अविनाश जाजपुरा,पदाअधिकारी सहित कई पत्रकार साथी एवं मित्रों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी ।