
भोपाल आबकारी की अवैध रूप से मदिरापान करा रहे ढ़ाबों, रेस्टोरेंट एवम देर रात खिडक़ी से विक्रय कर रही मदिरा दुकानों पर कार्यवाही की गई प्रकरण कायम















भोपाल दिनांक 19/08/2023 को कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह के निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल दीपम रायचूरा के मार्गदर्शन में अवैध मदिरापान, क्रय, विक्रय, संग्रह के विरुद्ध की गई कार्यवाही में आबकारी कन्ट्रोलर सजेंद्र मोरी के नेतृत्व में जिला आबकारी बल भोपाल की टीम ने सायंकाल/रात्रि कालीन दबिश में मदिरा दुकानों के आसपास मदिरापान के संभावित स्थल चेक़ किये और शिवहरे ढाबा,खजूरी बाइपास बैरागढ़, मोक्ष व थायम रेस्टोरेंट लालघाटी, जौहरी व पैलेस होटल न्यूमार्केट में दविश देकर अवैध मदिरा सहित मदिरा पान करते पाये गये व्यक्तियों सहित ढ़ाबा/ होटल मालिक/संचालको पर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर 25 प्रकरण दर्ज कर मदिरा जप्त की गयी।






मदिरा दुकानों से देर रात्रि मदिरा विक्रय की निरंतर शिकायत प्राप्त होने पर देर रात्रि गश्त भ्रमण में गठित टीमों द्वारा समयावधि पश्चात मदिरा दुकान की खिड़की से मदिरा विक्रय करते पाये जाने पर अन्नानगर एवं पिपलानी मदिरा दुकानो पर कार्यवाही करते हुए लायसेंसी के विरुद्ध विभागीय प्रकरण श्रीमती अनु,श्री मति वर्षा, द्वारा दर्ज किये गए
संपूर्ण कार्यवाही में जिले के सहायक आबकारी अधिकारी,आबकारी उपनिरीक्षक , मुख्य आरक्षक,आरक्षक एवं होमगार्ड जवानों का सराहनीय योगदान रहा।
श्री दीपम रायचुरा ने बताया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध निरंतर शिकायत प्राप्त हो रही है इसके आधार पर संपूर्ण ज़िले में विभाग के द्वारा लगातार कार्यवाहियां की जा रही है ऐसी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।