भोपाल,
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत निर्धारित मापदण्डों अनुसार शहर को साफ स्वच्छ बनाये रखने एवं स्वच्छता की गतिविधियों में जन सामान्य को सक्रिय सहयोग हेतु प्रेरित कर अपने षहर को स्वच्छता में नंबर 01 बनाने के दृष्टिगत महापौर श्रीमती मालती राय द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रो का निरीक्षण कर साफ-सफाई, कचरा एकत्रीकरण एवं निष्पादन को बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया जा रहा है साथ ही नागरिकों एवं व्यवसायियांे को भी विभिन्न प्रकार के कचरे को अलग-अलग रखने, प्रतिबंधित पालीथीन/सिंगल यूज प्लास्टिक व थर्माकोल आदि का उपयोग न करने तथा अपने शहर को स्वच्छता में नंबर 01 एवं प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने का आव्हान भी किया जा रहा है। इसी तारतम्य में महापौर श्रीमती राय ने सोमवार को प्रातः जोन क्रमांक 21 एवं सायंकाल में जोन क्रमांक 10 के विभिन्न क्षेत्रों में नालों का निरीक्षण कर नालों की और अधिक बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराने और पानी के बहाव को निरंतर निर्बाध रूप से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये साथ ही न्यू मार्केट, 06 नंबर स्टाप, अरेरा कालोनी क्षेत्र आदि सहित अन्य क्षेत्रों में प्रतिदिन दोनांे पालियों एवं रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
महापौर श्रीमती मालती राय ने प्रातः न्यू मार्केट, क्वालिटी रेस्टोरेंट, 228 क्वार्टर, गीतांजलि काम्पलेक्स, नीलबड़ रोड साक्षी ढाबा, भदभदा रोड, स्मार्ट पार्क, गांधी भवन, किलोल पार्क, रवींद्र भवन, बाणगंगा तथा जीटीवी काम्पलेक्स आदि तथा सायंकाल में 06 नंबर स्टाप हाकर्स कार्नर, पारूल अस्पताल, शिवाजी नगर, 10 नंबर स्टाप, सांईबाबा बोर्ड, अरेरा कालोनी, बांसखेड़ी आदि क्षेत्रों की रहवासी बस्तियों, बाजारों एवं नालों व पार्क का निरीक्षण किया और साफ-सफाई व्यवस्था के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की साथ ही स्थानीय रहवासी, व्यवसायियों से भी चर्चा की।
महापौर श्रीमती राय ने सभी नालों की और अधिक बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराने, नालों एवं आस-पास के क्षेत्रों में झाड़ियों आदि की कटाई-छटाई कराने और नालों के निर्बाध बहाव को निरंतर बनाये रखने हेतु व्यापक प्रबंध करने के निर्देश दिये। महापौर श्रीमती राय ने रहवासी एवं बाजार क्षेत्रों मे साफ-सफाई, डोर टू डोर कचरा एकत्रीकरण व्यवस्था को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। महापौर श्रीमती राय ने जीटीवी काम्पलेक्स स्थित पार्क की साफ-सफाई एवं रख-रखाव को और अधिक व्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। महापौर श्रीमती राय ने व्यवसायियों से गीले-सूखे कचरे के लिए पृथक-पृथक डस्टबिन रखने, स्वच्छता बनाये रखने और पालीथीन/सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर स्टील आदि के बर्तनों का उपयोग करने की समझाइश भी दी।
