सांसद जी द्वारा आष्टा की बहन बेटी को दिखाई गई द केरला फिल्म

आष्टा विधानसभा के लोकप्रिय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा आज तक की सभी मातृ शक्तियों एवं बहन बेटियों को आष्टा के अंशय चित्रालय टॉकीज में द केरला फिल्म को मुफ्त दिखाया गया जिसमें बड़ी संख्या में आष्टा की बहन बेटियों ने भाग लिया महेंद्र सिंह सोलंकी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि द अकेला फिल्म से हमारी बहन बेटियों को सीख लेना चाहिए किस तरह से दूसरे धर्म के लोग अपनी बहन बेटियों को बहला-फुसलाकर ले जाते हैं और उन्हें धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर करते हैं ऑल लव जिहाद को बढ़ावा देते हैं इन सब को रोकने के लिए हमारी हिंदू बहन बेटियों को जागरूक होना चाहिए और किसी भी अन्य धर्म के लोगों के बहकावे में ना आए ताकि वह आपकी जिंदगी किसी भी तरह से बर्बाद ना कर सके मैन सिंह सोलंकी सांसद जी के द्वारा एन सी टॉकीज में आष्टा की मात्र शक्तियों से रूबरू हुए साथ में आष्टा के लोकप्रिय विधायक रघुनाथ जी मालवीय भी थे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तथा भारतीय जनता की मातृशक्ति सभी उपस्थित थे
आष्टा से दिनेश सिलोरिया की रिपोर्ट

, ,

Leave a Reply