मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिले इंदौर के प्रबुद्धजन

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन में इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी के नेतृत्व में प्रबुद्धजन के प्रतिनिधि-मंडल ने भेंट कर इंदौर के प्रस्तावित मास्टर प्लान संबंधी सुझाव-पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एक आदर्श मास्टर प्लान तैयार करने के लिए की गई पहल के लिए इंदौर उत्थान अभियान से जुड़े सदस्यों की सराहना की। उन्होंने प्राप्त सुझावों पर विचारोपरांत अमल करने की बात कही।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट करने वालों में पदमश्री भालु मोंढ़े, इंदौर उत्थान समिति के अध्यक्ष श्री अजित सिंह नारंग, इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अरविंद तिवारी, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के श्री सूरज शर्मा, श्रीनिवास कुटुम्बले, ओम नरेड़ा, अशोक बड़जात्या, पीथमपुर औद्योगिक संगठन के श्री गौतम कोठारी, वरिष्ठ अभियंता श्री व्ही.के. गुप्ता, श्री अजय सिंह नरूका और श्री जसमीत सिंह आदि शामिल थे।

,

Leave a Reply

%d bloggers like this: