नगर निगम से संबंधित सार्वजनिक महत्व के मुद्दों को भविष्य में लेखा परीक्षा में सम्मिलित करने हेतु

 

महापौर श्रीमती मालती राय व निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चैधरी की उपस्थिति में आॅडिट आउटरीच कार्यक्रम के तहत निगम के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न
निगम के संबंधित सार्वजनिक महत्व के विषयों पर जनप्रतिनिधियों ने रखे अपने विचार
भोपाल, 15 मई 2023
नगर निगम से संबंधित सार्वजनिक महत्व के मुद्दों को भविष्य में लेखा परीक्षा में सम्मिलित करने हेतु आॅडिट आउटरीच कार्यक्रम के तहत महापौर श्रीमती मालती राय व निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चैधरी की उपस्थिति में महालेखाकार मध्यप्रदेश के अधिकारियों के साथ भोपाल नगर निगम के निर्वाचित महापौर परिषद के सदस्यों व पार्षदगण की बैठक सम्पन्न हुई।
आई.एस.बी.टी स्थित महापौर कार्यालय के कक्ष में आहूत बैठक में भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग तथा प्रधान महालेखाकार मध्यप्रदेश के प्रधान महालेखाकार श्री डी.साहू, उप महालेखाकार श्री आर.तारकनाथ सहित अन्य अधिकारियों ने आॅडिट आउटरीच कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी और जनप्रतिनिधियों से उनके विचार जाने। महापौर श्रीमती मालती राय एवं निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चैधरी ने भी लेखापरीक्षा अधिकारियों से आॅडिट आउटरीच कार्यक्रम से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। बैठक में महापौर परिषद के सदस्यगण/पार्षदगण ने निगम से संबंधित सार्वजनिक मुद्दों/विषयों पर अपने विचार भी व्यक्त किए। बैठक में महालेखा परीक्षा के अन्य अधिकारी, निगम के अपर आयुक्तगण आदि मौजूद थे।

, ,

Leave a Reply