1500 रू0 के लेनदेन में युवक की पीट पीटकर की हत्या चूना भट्टी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को देवास से किया गिरफ़्तार
घटना का विवरण-
दिनांक 23.05.23 को फरियादी घनश्याम रजक पिता नन्ना रजक उम्र 45 साल निवासी झुग्गी छत्रपति शिवाजी कालोनी चूनाभट्टी भोपाल ने थाना पर रिपोर्ट किया कि मेरा दामाद मुकेश मालवीय पिता लालू मालवीय उम्र 32 साल निवासी म.न. 1001 दामखेड़ा कोलार रोड भोपाल मेरे घर रिश्तेदारी मे आया था । पड़ोस मे रहने वाले रिंकू उर्फ प्रमोद राठौर से 1500 रूपये का लेनदेन था पैसे के लेनदेन के संबंध मे रिंकू उर्फ प्रमोद राठौर ने मेरे दामाद मुकेश मालवीय के साथ सीने पर लात व घूसो के मारपीट किया जिसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया । उक्त रिपोर्ट पर थाना चूनाभट्टी मे अपराध क्र 103/23 धारा 302 भादवि आरोपी रिंकू उर्फ प्रमोद राठौर के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया ।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे।
उक्त तारतम्म में पुलिस उपायुक्त जोन-04 श्री विजय खत्री व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-04 श्री महावीर सिंह मुजाल्दे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चूनाभट्टी संभाग श्री सुरेश दामले के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी उनि नितिन शर्मा थाना चूनाभट्टी भोपाल द्वारा मुखवीर तंत्र विकसित किया गया ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः- दिनांक 23.05.2023 को मुखबिरो एवं घटना स्थल के आसपास के लोगो से यह सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी रिंकू राठौर गाड़ी चलाता है और इंदौर के लिये निकला है वरिष्ठ अधिकारी एवं थाना प्रभारी के निर्देशन पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रायवेट वाहन से इंदौर रोड रवाना किया गया । पड़ोसियो से आरोपी का मोबाइल नंबर प्राप्त कर एवं लोकेशन के आधार पर आरोपी इंदौर रोड़ पर देवास जाने के संकेत प्राप्त हुये एवं आरोपी जिस वाहन को चला रहा था उस कार का नंबर प्राप्त कर पुलिस कंट्रोलरूम को उक्त वाहन की सूचना दी गई । सूचना के अनुसार थाना बोरासा जिला देवास के स्टॉफ द्वारा आरोपी को हिरासत मे लिया गया जिसके उपरांत गिरफ्तारी टीम थाना बोरासा पहुंच कर आरोपी रिंकू उर्फ प्रमोद राठौर पिता सुरेश राठौर उम्र 32 साल निवासी झुग्गी नंबर 17 छत्रपति शिवाजी कालोनी चूनाभट्टी भोपाल को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई जिसने मृतक के साथ मारपीट करना स्वीकार किया गया। आज दिनांक 24.05.2023 को आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
वारदात का तरीकाः- आरोपी रिंकू उर्फ प्रमोद राठौर पिता सुरेश राठौर उम्र 32 साल निवासी झुग्गी नंबर 17 छत्रपति शिवाजी कालोनी चूनाभट्टी भोपाल द्वारा मृतक मुकेश मालवीय पिता लल्लू मालवीय उम्र 32 साल निवासी म.न. 1001 दामखेड़ा कोलार रोड भोपाल को लातघूसो से सीने मे मार कर हत्या कर दी गई ।
भूमिकाः- वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नितिन शर्मा, सउनि वीरमणि पाण्डेय, सउनि रामप्रसाद भारती, सउनि प्रेम कुमार, प्रआर 2124 दीपक तोमर, प्रआर 3024 भूपेन्द्र शर्मा, प्रआर 3095 प्रेमनारायण विश्वकर्मा, प्रआर 2428 राजेश सेन, प्रआर 277 अभिषेक प्रताप सिंह, आर 2534 मानेन्द्र तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।