मुरैना मेजर राम कुमार शर्मा परमार्थ न्यास में श्री गणेश रामायण पाठ पूजा अर्चना व सत्संग के साथ की जाती है मरीजों की सेवा
रोता हुआ आता है हंसता हुआ जाता है जैसी सेवा सत्कार मेजर राम कुमार शर्मा परमार्थ न्यास मैं नजर आती है
मेजर रामकुमार शर्मा परमार्थ न्यास के संचालक व तंबाकू नियंत्रण के नोडल ऑफिसर डॉ संजय शर्मा जी द्वारा मुरैना में सराहनीय पहल की शुरुआत कई वर्षों पहले की
जिसमें प्रति रविवार मरीजों को निशुल्क उपचार एवं दवाइयां उपलब्ध कराना परमात्मा का स्वरूप समझकर मरीजों की सेवा करना ऐसा भाव परमार्थ न्यास के संचालक व सभी सेवकों का बना हुआ है
धार्मिक प्रवृत्ति व धर्म भाव से परमात्मा का स्वरूप समझकर मरीजों का किया जाता है निशुल्क उपचार
सभी सेवक बड़े ही नम्र भाव से करते हैं सेवा का अवसर प्रदान
जिसमें सभी मरीज जय जय कार करते हुए करते हैं प्रस्थान
परमार्थ न्यास में पीआरओ का काम संभालने वाली सिमरन भी देती हैं आत्मीय भाव से सेवा का योगदान
मेजर राम कुमार शर्मा परमार्थ न्यास के संचालक डॉ एस के शर्मा जी सहित डॉ श्वेता शर्मा डॉ दीपाली अग्रवाल डॉ प्रीति गौड़ सिमरन मयूर अग्रवाल संतोषी लाल शर्मा सुरेश चंद्र माहेश्वरी कुलदीप सक्सेना हरिकंठ यादव सुचिता जैन सुषमा शर्मा श्याम शर्मा होतम सिंह सरिता कुशवाह भगवान शर्मा अतर सिंह रामसहाय मुद्गल खास खेड़ा वाले विशेष रूप से सभी सेवा भजन सत्संग में ओतप्रोत होकर आत्मीय भाव से सेवाएं प्रदान करने में अपना योगदान प्रदान करते हैं।