ग्राम पढ़ावली में दैनिक चंबल सहारा की खबर का असर अतिक्रमण मुक्त हुआ हेडपंप
अतिक्रमणकारियों ने कर लिया था अतिक्रमण पीएचई विभाग ने हटाया
मुरैना——ग्राम पडावली में दैनिक चंबल सहारा की खबर का असर होते हुए नजर आया है जहां पर अतिक्रमणकारियों द्वारा हेडपंप में व्यक्तिगत रूप से पानी की मोटर डालकर अतिक्रमण कर लिया था जिससे लगभग 40,50, घर पानी के बिना परेशान थे जिसकी दैनिक चंबल सहारा समाचार पत्र के प्रतिनिधि को जैसे ही खबर लगी तभी “दबंगों का हेड पंप पर कब्जा ग्रामीण पाने के लिए परेशान,, नामक शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था जिस पर पीएचई विभाग के अधीक्षण यंत्री रवि बाजपेई द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए हेडपंप को अतिक्रमण मुक्त कराया है गनीमत यह रही कि अतिक्रमणकारियों ने मोटर को पहले ही निकाल दिया जब तक पीएचई विभाग के कर्मचारी वहां पहुंचे तो मोटर निकली देखकर हेडपंप फिट कर सुचारू रूप से संचालित कर दिया जिससे मोहल्ले वासियों ने राहत की सांस लेते हुए दैनिक चंबल सहारा समाचार पत्र का व पीएचई के अधिकारियों का धन्यवाद भी किया है।
रिपोर्टर पवन कुमार शर्मा