नावालिक को नसाले पदार्थ खिलाकर उकसी प्रापर्टी लिखाने का दबंग कर रहे प्रयास ।

dgnews43

सीतापुर / तहसील क्षेत्र के ग्राम पिपरी मजरा सादीपूर निवासी मोहम्मद साहिबान पुत्र मोहम्मद हनीफ ने यहां के उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि वह मकान के बाहर पड़ी सहन की भूमि पर अपनी दीवार का निर्माण कार्य कार्य करा रहा है । दीवार न होने के कारण विष्णू पुत्र शिव लाल कश्यप , दीपक पुत्र शिवलाल उसके घर में महिलाओं के स्नान करते समय ताख झांक करते रहते हैं । घटना दिनांक 7 अप्रैल की है । पीड़ित अपनी भूमि पर निर्माण कार्य करा रहा था । तभी सभी आरोपी एक राय होकर स्नान करते समय घर की औरतों पर बुरी नियत से ताक झांक करने लगे । पीड़ित ने जब इस बात का विरोध किया । तो दोनों आरोपी एक राय होकर मारपीट पर आमांदा हो गए । शोर गुल की आवाज पर आस-पड़ोस के लोग दौड़ कर आ गए उनको आता देख आरोपी जानमाल की धमकी देते हुए चले । इस लिए पीड़ित व्यक्ति ब्यक्ति ने मांमले का शिकायती पत्र यहां के उपजिलाधिकारी को देकर दोनों आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।

यूपी के सीतापुर से श्रवण कुमार मिश्र की रिपोर्ट ।

,

Leave a Reply