अंशय बड़गुर्जर
आष्टा :- सुभाष नगर में श्री दिनेश शर्मा एवं श्री अक्षत जैन के मकान के पास चैम्बर टूट गया। इसी प्रकार कॉलोनी में एक और नाली का गड्डा है जहाँ चैंबर लगाया ही नही गया, श्री संतोष जी वर्मा, श्री बेस जी एवं अर्पित भाई के घर के सामने का चैम्बर लगाना ही भूल गए। जिससे आम लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इससे कोई हादसा भी हो सकता है । इसीलिये रहवासियों ने उस गड्डे को मिटटी से बंद कर दिया।

नगर की कई सारी कॉलोनियों है जहाँ नालियों का ही निर्माण नही है।
अगर नाली है तो उस पर चैम्बर नही है। कई जगह चैम्बर क्षतिग्रस्त हो चूके है जो नगर पालिका को बदलवाना चाहिए।



चैम्बर नही होंने से हो सकता है बड़ा हादसा छोटे छोटे बच्चे मोहल्ले में खेलते रहते है, साईकल चलाते है, दौड़ लगाते है। कोई भी अनहोनी घटना घटित हो सकती है। इसका जिम्मेदार कोंन नगर पालिका ?
📸📸📸📸📸📸📸📸
पत्रकार अंशय बड़गुर्जर के साथ कैमरामेन राजा ठाकुर।
ख़बरों एवं विज्ञापनो के लिए संपर्क करें।
📱📱📱📱📱📱📱📱
मो. 7440953729, 81036 75337



रोचक एवं ताजा खबरों के लिए जुड़िये हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से
🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝
https://chat.whatsapp.com/BoyKiOXkkuG8NU9XASUK88