नगर पालिका परिषद मिश्रिख नैमिषारण्य में भाजपा प्रत्याशी सुमन भार्गव को मिला रहा अपार जन समर्थन ।

सीतापुर / नगर पालिका परिषद मिश्रिख नैमिषारण्य से चेयर मैन पद के प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव को लेकर क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव , सांसद अशोक कुमार रावत , जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा सहित सभी भाजपा दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है । भाजपा ने चेयर मैन पद हेतु अपना प्रत्यासी सुमन भार्गव को चुनावी मैदान में उतारा है । जन सम्पर्क के दौरान भाजपा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है । कस्बा मिश्रिख और नैमिषारण्य में जन सम्पर्क के दौरान मतदाता भाजपा सरकार से प्रभावित होकर भारत माता की जय और योगी , मोदी के जयकारे लगा रहे है । जिसे देख कर ऐसा लगता है । यहां के मतदाता भाजपा प्रत्यासी सुमन भार्गव को अपना अपार समर्थन देकर कमल का फूल खिलाने के लिए बेताब दिखाई दे रहे है । जब कि नगर पालिका परिषद मिश्रिख नैमिषारण्य के चेयर मैन पद के चुनाव में समाज वादी पार्टी से पूर्व कारागार राज्य मंत्री रामपाल राजवंशी व महोली से पूर्व सपा विधायक अनूप गुप्ता ने सपा से अपना चेयर मैन प्रत्यासी मैदान में उतारा है । इस चुनाव में उनकी प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है । वही यहां की एक क्षेत्रीय निर्दली प्रत्यासी मुन्नी देवी भी चुनावी समर में उतर कर अपना भाग्य आजमा रही है । परन्तु अभी तक कस्बा मिश्रिख और नैमिषारण्य में भाजपा प्रत्याशी को अपार जन समर्थन मिल रहा है ।

यूपी के सीतापुर से श्रवण कुमार मिश्र की रिपोर्ट ।

, , ,

Leave a Reply