जयबाला निगम ने बतलाया इसमे विधानसभा क्षेत्र के 24 गाँव की महिलाएं उपस्थित रही।मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री निवास से आये श्री ललित सिँह चौहान, भोपाल, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी,प्रदीप नागर,गीता मीणा के घर के बेटे बहु, बच्चे, कालोनी निवासी उपस्थित रहे।नर्मदा जल से सिलिकॉन सिटी के पारिवारिक मन्दिर निर्मल होम शिव मन्दिर मे शिव अभिषेक किया गया।पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया।तत्पश्चात देवी के जश गीत गाकर नाच किए गये।विधायक डा.सीता शरण शर्मा इटारसी नर्मदापुरम ने सभी को सफल कार्यक्रम की फोन पर बधाइयां, शुभकामनाएं. दी ।
