नर्मदा सखी व्यँजन मेला, कुकिँग प्रतियोगिता का आयोजन भाजपा के वरिष्ठ नेता

नर्मदा सखी व्यँजन मेला, कुकिँग प्रतियोगिता का आयोजन भाजपा के वरिष्ठ नेता ,इटारसी होशँगाबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रबल दावेदार डा.राजेश शर्मा नर्मदा अपना अस्पताल के प्रबन्धक ने चिकित्सालय परिसर तपोभूमि मे आयोजित किया जिसमे जयबाला निगम वैलिनँटियर जन अभियान परिषद ,आजीवन सदस्य उद्घाटन के अवसर मे उपस्थित हुई समस्त स्टाल देखकर डा.राजेश शर्मा भाई साहब के साथ फोटोज निकलवाकर श्रीमती सँगीता चौक्से स्वसहायता समूह के सटाल पर बैठी,जयबाला निगम को बी.पी.बडने से चक्कर आने से उल्टी महसूस हुई ,सँगीता की मदद से बाहर लाकर डा.राजेश शर्मा भाई साहब की डाक्टर टीम ने इमरजेंसी रुम मे भर्ती कर दवाएं उपलब्ध करवाई 10.9.23शाम को अपने वाहन से घर पहुँचवाया,रूकने को भी कहा समस्त जाँच सुबह करवा दी जायेगी । डा.राजेश शर्मा भाई साहब एवं चिकित्सालय टीम को सैल्यूट।

Leave a Reply