श्री हनुमान नवयुवक दुर्गोत्सव समीति,दाना गंज करकबेल में ममतामयी मां अम्बे भवानी दुर्गा माता की स्थापना हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से स्थापित करने का आयोजन समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है इस वर्ष का मुख्य आकर्षण मां दुर्गा के नौ रूपों की स्थापना को भव्यता के साथ स्थापित करना है,समीति से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष आकर्षक विद्युत साज सज्जा को प्रस्तुत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है मां दुर्गा के नौ रूपों की स्थापना और रात्रि आरती का भव्यता के साथ ढोल, मृदंग,झंगझोरा,तारे, हारमोनियम और करतल ध्वनियों के साथ मां दुर्गा जी की असंख्य दीपकों के साथ रोजाना महाआरती का आयोजन मुख्य आकर्षण का होना है और परसाद के रूप में किसी भी भक्त प्रेमी द्वारा भंडारा आयोजित होगा जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का अनूठा आयोजन समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है मां दुर्गा के सभी भक्तों में हर्ष और उल्लास का वातावरण बना हुआ है, अतः श्री हनुमान नवयुवक दुर्गोत्सव समीति दाना गंज करकबेल ने समस्त धर्मों से अपील की है कि इस आयोजन में शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी विशेष भूमिका निभाएं । निवेदन श्री हनुमान नवयुवक दुर्गोत्सव समीति दाना गंज करकबेल, जिला नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश
श्री हनुमान नवयुवक दुर्गोत्सव समीति,दाना गंज करकबेल में ममतामयी मां अम्बे भवानी दुर्गा माता की स्थापना हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से स्थापित करने का आयोजन समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है इस वर्ष का मुख्य आकर्षण मां दुर्गा के नौ रूपों की स्थापना को भव्यता के साथ स्थापित करना है,समीति से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष आकर्षक विद्युत साज सज्जा को प्रस्तुत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है मां दुर्गा के नौ रूपों की स्थापना और रात्रि आरती का भव्यता के साथ ढोल, मृदंग,झंगझोरा,तारे, हारमोनियम और करतल ध्वनियों के साथ मां दुर्गा जी की असंख्य दीपकों के साथ रोजाना महाआरती का आयोजन मुख्य आकर्षण का होना है और परसाद के रूप में किसी भी भक्त प्रेमी द्वारा भंडारा आयोजित होगा जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का अनूठा आयोजन समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है मां दुर्गा के सभी भक्तों में हर्ष और उल्लास का वातावरण बना हुआ है, अतः श्री हनुमान नवयुवक दुर्गोत्सव समीति दाना गंज करकबेल ने समस्त धर्मों से अपील की है कि इस आयोजन में शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी विशेष भूमिका निभाएं । निवेदन श्री हनुमान नवयुवक दुर्गोत्सव समीति दाना गंज करकबेल, जिला नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश