नेशनल लोक अदालत इछावर में 88 प्रकरणों का निराकरण


इछावर।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीहोर राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन में इछावर न्यायालय में तहसील स्तर पर लोक अदालत का आयोजन किया गया । जिसमें इछावर न्यायालय में राजीनामा योग्य लंबित 22 आपराधिक प्रकरणों में से 05 प्रकरण का निराकरण धारा 1,38 पर परकाम्य लिखित अधिनियम के अंतर्गत रखे गए 09 प्रकरणों में से 01 प्रकरण का निराकरण मेटोमोनीयल विवाद से संबंधित रखे गए । 45 प्रकरणों में से 01 प्रकरण का निराकरण किया गया ।


बैंक रिकवरी से संबंधित प्रिलिटिगेशन प्रकरण में केनरा बैंक इछावर की ओर से 06 प्रकरण सुनवाई हेतु रखे गए थे जिसमें से कोई वसूली नही हुई ,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया इछावर की ओर से लोक अदालत में 315 प्रकरण रखे गए थे जिसमें से 40 प्रकरण का निपटारा करते हुए 10,930 रुपये की वसूली भारतीय स्टेट बैंक इछावर की ओर से रखे गए 80 प्रकरण में से 09 प्रकरणों का निराकरण कर 2,70,000 रुपये की वसूली की ,बैंक ऑफ महाराष्ट्र ब्राजीशनगर की ओर से रखे गए प्रिलिटिगेशन प्रकरण 450 रखे गए जिसमे 12 प्रकरणों का निराकरण 1,40,000 रुपये की वसूली की गई ।

नेशनल लोक अदालत

इसके अलावा नगर परिसद इछावर की ओर से जलकर के रुप मे 103 प्रकरण रखे गए थे जिसमें 12 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 34,156 रुपये की वसूली की गई । दुकान किराया बकाया के 18 प्रकरण रखे गए थे जिसमें 08 प्रकरण का निराकरण करते हुए 39,426 रुपये की वसूली की गई
जिसमे नेशनल लोक अदालत के लिए गठित खंडपीठ में सम्मिलित होने वाले सदस्य अधिवक्ता महेंद्र जोशी एवं अमित कुमार गुप्ता उपस्थित रहे जिनके द्वारा पक्षकारो से समझौते हेतु अथक प्रयास किये गए।

Leave a Reply