नवनिध एवं मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल कासी.बी.एस.ई. बोर्ड की 12वीं एवं 10वीं कक्षाओं का उत्कृष्ट रिज़ल्ट

परमहंस संत शिरोमणि हिरदाराम साहिबजी की असीम अनुकंपा एवं संस्थान के प्रेरणा स्रोत श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के मार्गदर्शन में शहीद हेमू कालानी एजूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित नवनिध एवं मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों  सीबीएसई की 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अपनी अकादमिक उत्कृष्टता का एक बार पुनः श्रेष्ठ प्रदर्शन कर संस्‍था को गौरवान्वित किया।

नवनिध स्‍कूल में 12वीं कक्षा में वाणिज्‍य संकाय की छात्रा कु. नियति बंसल ने 94.6 प्रतिशत एवं मिठी गोबिंदराम स्‍कूल के विज्ञान संकाय के विद्यार्थी अर्पित पचोरिया ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्‍कूल के प्राचार्य श्री अजय बहादुर सिंह ने बताया कि इस वर्ष कुल 94 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा में भाग लिया जिसमें 80 प्रतिशत एवं अधिक अंक प्राप्‍त करने वाले विद्यार्थियों की संख्‍या 21 थी। वाणिज्‍य संकाय में लकी मूलानी एवं सुमित वाधवानी ने 88.6 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर प्रथम स्‍थान पाया। अन्‍य मेधावी छात्र थे- वरुण कुंदवानी (85.2)दक्ष लालवानी (84.6)अथर्व जैन (82) एवं अनीश आसनानी (81.4)।  विज्ञान संकाय में अन्‍य मेधावी छात्र थे मयंक मेहरचंदानी (88)आदित्‍य शर्मा (86.6)देव आसूदानी एवं कुणाल राणावत (86.4) एवं आर्यन पाठक (86)।

 नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्‍कूल की उपप्राचार्या श्रीमती रेखा केवलानी ने सूचित किया कि विद्यालय का परिणाम शतप्रतिशत रहा। कुल 121 छात्राओं में से 58 छात्राओं ने 80 प्रतिशत एवं अधिक अंक प्राप्‍त किये।  वाणिज्‍य संकाय में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त छात्रा नियति बंसल (94.6) के अलावा अन्‍य छात्राएं जिन्‍होंने स्‍कूल का परचम फहराया वे थी – हिना जैन (94.4)नंदिनी शर्मा (94.2)वंशिका भास्‍कर (93.8)स्‍नेहा बालानी (93.4)। विज्ञान संकाय में प्रज्ञा शर्मा (88.8) प्रथम स्‍थानदीक्षा जैन एवं हर्षिता सिंह (88.6)अंशी पांडे (87.8)नेहा दामानी (87.6) एवं इशिता आनंद (85.8) ने विद्यालय को गौरवान्वित किया।

दोनों स्‍कूलों की कक्षा 10वीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। मिठी गोबिंदराम स्‍कूल में कृष्‍णा प्रतिवानी (93.8) एवं नवनिध स्‍कूल में जेसिका दयारामानी (95.6) प्रथम रहे। अन्‍य मेधावी विद्यार्थी हैं- मिठी गोबिंराम स्‍कूल से समीर सिद्दीकी (93.6)अंशुल संतलानी (93.4)नमन कल्‍याणे (92.8)हिमांशु भैंसानिया (92.4) व नवनिध स्‍कूल से रिधिमा मेहरचंदानी (95)सोम्‍या वासवानी (94.6)रिचा शर्मा (94.2) व मानवी चौहान (93.6)। मिठी गोंबिंदराम स्‍कूल से 118 विद्यार्थियों में से 33 ने एवं नवनिध स्‍कूल से 119 छात्राओं में से 48 ने 80 प्रतिशत एवं अधिक अंक प्राप्त किये। रिधिमा मेहरचंदानी ने विज्ञान में तथा धैर्यसिंह जादौन ने संस्‍कृत में 100 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किये।

इस उपलब्धि का संपूर्ण श्रेय विद्यार्थियों ने परम श्रदधेय सिद्ध भाऊजी के मार्गदर्शनमाता-पिता के आशीर्वादविद्यालय परिवार की तकनीकि व्यवस्थाओं एवं गुरूजनों के शिक्षण को दिया है।

परम श्रद्धेय भाऊजी ने अपने सम्‍प्रेषित संदेश में सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि चुनौतियों से लड़ने पर ही हमारा आत्मबल मजबूत होता है अतः जिस तरह आपने पढ़ाई में उत्‍कृष्‍टता प्राप्‍त की है उसी प्रकार जीवन में आने वाली विभिन्न चुनौतियों का समाना करते हुए आप सफल होंगे। आपके साथ यदि माता-पिता का आशीर्वाद है तो आप जीवन में नई-नई ऊंचाईयों को अवश्‍य प्राप्‍त करेंगे। यहां जो संस्‍कार आपने प्राप्‍त किये हैं वे जीवन में कभी न भूलें क्‍योंकि इससे आप एक नेक और अच्‍छे इन्‍सान बनेंगे जिनमें ईश्‍वर के प्रति आस्‍थाबड़ों के प्रति िआदरसमस्‍त जीवों के प्रति दया भाव और देश के प्रति प्रेम रहेगा।

शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी प्रबंधन समितिविशेषकर सर्वश्री हीरो ज्ञानचंदानी (उपाध्यक्ष)ए.सी.साधवानी (सचिव)के.एल.रामनानी (सह-सचिव) एवं भगवान दामानी (कोषाध्‍यक्ष)गोपाल गिरधानी (डॉरेक्‍टर एकेडेमिक्‍स)भगवान बाबाणी (प्रशासनिक अधिकारी) तथा संस्‍था के समस्‍त सदस्‍योंदोनों स्‍कूलों के प्राचार्योंउपप्राचार्योंशिक्षगणों ने विद्यार्थियों को उनकी कड़ी मेहनतअभिभावकों द्वारा प्राप्त सहयोग और शिक्षकों द्वारा अध्‍ययन के प्रति समर्पण हेतु बधाई दी।

Leave a Reply